scorecardresearch
 

बीते साल एनटीपीसी ने जुटाई रिकार्ड उत्पादन क्षमता

सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने समाप्त वित्त वर्ष 2010-11 में 2,490 मेगावाट की रिकार्ड अतिरिक्त उत्पादन क्षमता जुटाते हुये 8,826.16 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जो इससे पिछले साल की तुलना में मात्र 1.12 प्रतिशत अधिक है.

Advertisement
X
एनटीपीसी
एनटीपीसी

सार्वजनिक क्षेत्र की महारत्न कंपनी नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) ने समाप्त वित्त वर्ष 2010-11 में 2,490 मेगावाट की रिकार्ड अतिरिक्त उत्पादन क्षमता जुटाते हुये 8,826.16 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है जो इससे पिछले साल की तुलना में मात्र 1.12 प्रतिशत अधिक है.

Advertisement

हालांकि, वर्ष 2010-11 की चौथी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा एक साल पहले की इसी अवधि की तुलना में 24.17 प्रतिशत बढकर 2,505.42 करोड़ रुपये रहा है, लेकिन पूरे साल के मुनाफे में वृद्धि कम रही है. कंपनी का वर्ष के दौरान कुल कारोबार 56,331 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले उसने 49,247 करोड़ का कारोबार किया था. कारोबार में 14.38 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

एनटीपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अरुप रॉय चौधरी ने कंपनी के सालाना कार्यपरिणाम जारी करते हुये बताया कि वर्ष के दौरान कंपनी ने संयुक्त उद्यम क्षेत्र की 500 मेगावाट सहित कुल मिलाकर 2,490 मेगावाट की रिकार्ड अतिरिक्त विद्युत उत्पादन क्षमता जोड़ी है, और इसके साथ ही कंपनी की बिजली उत्पादन की स्थापित क्षमता 34,194 मेगावाट तक पहुंच गई. इसमें 3,364 मेगावाट संयुक्त उद्यम में होने वाला उत्पादन भी शामिल है. {mospagebreak}

Advertisement

चौधरी ने बताया कि इसके अलावा 14,748 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जुटाने के लिये 15 स्थानों पर सयंत्रों का निर्माण कार्य चल रहा है. नये वित्त वर्ष 2011-12 में कंपनी ने 4,320 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत क्षमता जुटाने का लक्ष्य तय किया है.

उन्होंने बताया कि एनटीपीसी ने दीर्घकालिक योजना के तहत 2,032 तक 1,28,000 मेगावाट बिजली उत्पादन की कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है. अरुप रॉय चौधरी के अनुसार एनटीपीसी इस समय कई नई परियोजनाओं पर काम कर रही है. ‘कम से कम 15 नये बिजली संयंत्र हाथ में हैं जिनमें ज्यादातर कोयला आधारित हैं और इन्हें अगले पांच से सात साल में लगाया जाएगा.’ इनसे कुल मिलाकर 45,000 मेगावाट विद्युत उत्पादन होने की उम्मीद है. {mospagebreak}

कंपनी ने वर्ष 2010-11 में अपने सयंत्रों से अब तक रिकार्ड 220.54 अरब यूनिट बिजली उत्पादन किया जबकि एक साल पहले 2009-10 में यह 218.84 अरब यूनिट रहा था. इसके साथ ही देश के कुल विद्युत उत्पादन में एनटीपीसी का हिस्सा 27.4 प्रतिशत तक पहुंच गया है, जबकि स्थापित क्षमता में उसका हिस्सा 17.75 फीसदी है. कंपनी ने अपनी कोयला जरूरतों को पूरा करने के लिये 1.40 करोड़ टन कोयला आयात का लक्ष्य रखा है. उसकी कुल कोयला जरूरत 16.2 करोड़ टन की है.

Advertisement

एनटीपीसी ने विदेशों में भी बिजली संयंत्र लगाने का काम शुरू किया है और इस काम के लिये उसने बांग्लादेश, श्रीलंका और भूटान को चुना है. कंपनी ने वर्ष के दौरान अपने शेयरधारकों को 30 प्रतिशत का अंतरिम लाभांश दिया है. इसके लिये 2,473.64 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान किया गया.

कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिये अपना पूंजीगत व्यय पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले दोगुना कर 26,400 करोड़ रुपये कर दिया है. एनटीपीसी के निदेशक (वित्त) ए.के. सिंघल ने संवाददाताओं को बताया कि कंपनी अगले महीने यूरो बांड के जरिये 50 करोड़ डालर जुटायेगी. ‘हम जीवन बीमा निगम से भी पूंजी लेंगे और मई अथवा जून में यूरो बांड के जरिये 50 करोड डालर जुटायेंगे.’

Advertisement
Advertisement