कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप दोहराते हुए कहा कि बस्ती जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता के घर से 21 लाख रुपये और हथियार बरामद किये जाने से उसके इस इल्जाम की पुष्टि होती है.
उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने कहा कि बस्ती के गायघाट इलाके में बसपा के जिला महासचिव किताबउल्ला के घर से हुई बरामदगी से मायावती तथा ऐसे तत्वों से उनके सम्पर्कों की पोल खुल गयी है.
उन्होंने कहा कि मायावती द्वारा गुंडों तथा अपराधियों को अपनी पार्टी से निकाल दिये जाने की सचाई साबित करने के लिये जरूरी है कि इस बात की जांच की जाए कि कहीं किताबउल्ला किसी तरह का आपराधिक गिरोह या हथियार बनाने की फैक्ट्री तो नहीं संचालित कर रहा था.
भार्गव ने कहा कि किताबउल्ला के घर से नकदी और हथियारों की बरामदगी होने के बावजूद मायावती ने उसे पार्टी से नहीं निकाला.
गौरतलब है कि बस्ती के गायघर इलाके में पुलिस ने बसपा के जिला महासचिव किताबउल्ला के घर पर छापा मारकर 21 लाख रुपये, दो विदेशी पिस्तौलें तथा चार रिवाल्वर समेत बड़ी संख्या में हथियार तथा कारतूस बरामद किये.