scorecardresearch
 

मायावती देती हैं अपराधियों को संरक्षण: कांग्रेस

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप दोहराते हुए कहा कि बस्ती जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता के घर से 21 लाख रुपये और हथियार बरामद किये जाने से उसके इस इल्जाम की पुष्टि होती है.

Advertisement
X

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप दोहराते हुए कहा कि बस्ती जिले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक नेता के घर से 21 लाख रुपये और हथियार बरामद किये जाने से उसके इस इल्जाम की पुष्टि होती है.

Advertisement

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राम कुमार भार्गव ने कहा कि बस्ती के गायघाट इलाके में बसपा के जिला महासचिव किताबउल्ला के घर से हुई बरामदगी से मायावती तथा ऐसे तत्वों से उनके सम्पर्कों की पोल खुल गयी है.

उन्होंने कहा कि मायावती द्वारा गुंडों तथा अपराधियों को अपनी पार्टी से निकाल दिये जाने की सचाई साबित करने के लिये जरूरी है कि इस बात की जांच की जाए कि कहीं किताबउल्ला किसी तरह का आपराधिक गिरोह या हथियार बनाने की फैक्ट्री तो नहीं संचालित कर रहा था.

भार्गव ने कहा कि किताबउल्ला के घर से नकदी और हथियारों की बरामदगी होने के बावजूद मायावती ने उसे पार्टी से नहीं निकाला.

गौरतलब है कि बस्ती के गायघर इलाके में पुलिस ने बसपा के जिला महासचिव किताबउल्ला के घर पर छापा मारकर 21 लाख रुपये, दो विदेशी पिस्तौलें तथा चार रिवाल्वर समेत बड़ी संख्या में हथियार तथा कारतूस बरामद किये.

Advertisement
Advertisement