scorecardresearch
 

लालू का रेड्डी बंधुओं के बहाने BJP पर निशाना

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से सरकार पर कोयला ब्लॉक आवंटन में 'मोटा माल' कमाने सम्बंधी लगाया गया आरोप राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को भी रास नहीं आया.

Advertisement
X
लालू प्रसाद
लालू प्रसाद

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से सरकार पर कोयला ब्लॉक आवंटन में 'मोटा माल' कमाने सम्बंधी लगाया गया आरोप राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को भी रास नहीं आया.

Advertisement

लालू ने मंगलवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उसे जवाब देना चाहिए कि कर्नाटक के रेड्डी बंधुओं के साथ उसके क्या संबंध हैं. लालू ने पत्रकारों से चर्चा में कहा, 'बीजेपी नेता सुषमा स्वराज द्वारा 'मोटा माल' कमाने संबंधी लगाए गए आरोप के बारे में कहना चाहूंगा कि कर्नाटक के रेड्डी बंधुओं से 'मोटा माल' कौन कमाता है.'

केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को समर्थन देने वाले राजद के मुखिया ने कहा कि छत्तीसगढ़, झारखंड और मध्य प्रदेश की बीजेपी शसित राज्यों की सरकारों से बड़ी संख्या में कोयला और लौह अयस्कों के खनन के संबंध में पूछताछ की जानी चाहिए.

उन्होंने कहा, 'पहले इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जानी चाहिए.' उन्होंने कहा कि भाजपा अपने राज्यों के बारे में चर्चा करने से कतराती है. लालू ने कहा कि बीजेपी इसलिए संसद नहीं चलने दे रही है क्योंकि वह नहीं चाहती कि नौकरियों में प्रोन्नति में अनूसचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को आरक्षण मिले. भाजपा नहीं चाहती यह विधेयक पारित हो.

Advertisement

ज्ञात हो कि रेड्डी बंधुओं का कर्नाटक की राजनीति में बड़ा दबदबा है. रेड्डी बंधुओं में दो कर्नाटक सरकार में मंत्री रह चुके हैं. एक भाई गत वर्ष सितम्बर महीने से जेल में हैं. कर्नाटक में भाजपा का शसन है.

कोयला ब्लॉक आवंटन पर नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट में करोड़ों रुपये के राजस्व के नुकसान के आकलन के बाद बीजेपी लगातार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के इस्तीफे की मांग कर रही है.

Advertisement
Advertisement