शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के बयान पर चुटकी लेते हुये कांग्रेस ने कहा कि राजग को समय से पहले ही जोड़-घटाव करने की आदत है.
बाल ठाकरे ने कहा था कि सुषमा स्वराज ही एकमात्र ‘योग्य’ प्रधानमंत्री पद की दावेदार हैं.
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, ‘राजग को जनता के फैसले से पहले ही प्रधानमंत्री का राज तिलक करने की बीमारी है. राजग-भाजपा को समय से पहले ही जोड़-घटाव नहीं करना चाहिये.’
शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में ठाकरे ने कहा था कि लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज गठबंधन की ओर से प्रधानमंत्री पद के लिये एकमात्र योग्य उम्मीदवार हैं.
बाल ठाकरे ने कहा, ‘इस समय केवल एक ही होशियार और समझदार व्यक्त्ति है ओर वह हैं सुषमा स्वराज.’ शिवसेना सुप्रीमो के बयान पर कड़े तेवर अख्तियार करते हुये भाजपा नेता बलबीर पुंज ने कहा कि पार्टी में कई ऐसे नेता हैं जो प्रधानमंत्री बनने के काबिल हैं.
साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव दिग्विजय सिंह ने कहा कि चूंकि अब शिवसेना द्वारा सुषमा का नाम प्रस्तावित किया जा चुका है तो अब सुषमा को यह साफ कर देना चाहिये कि महाराष्ट्र में बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रवासियों पर शिवसेना द्वारा किये गये हमलों पर उनकी पार्टी का क्या रुख है.