अमेरिका ने स्वीकार किया कि वाशिंगटन और इस्लामाबाद के बीच सैन्य रिश्ते ‘चुनौतीपूर्ण बिन्दु’ पर हैं.
अमेरिका ने साथ ही कहा कि वह पाकिस्तान से फिर से समन्वय और सहयोग पाने की कोशिश कर रहा है क्योंकि नाटो हवाई हमले में 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत के बाद दोनों देशों के रिश्ते नाजुक स्थिति में चल रहे हैं.
पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने कहा, ‘हम पाकिस्तानियों के साथ फिर से सहयोग का उच्चतम स्तर हासिल करना चाहते हैं लेकिन हम बुरे वक्त से गुजर रहे हैं.’ लिटिल ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को लेकर प्रतिबद्ध है.