अमेरिका ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सीआईए के एजेंट रेमंड डेविस को रिहा किए जाने पर पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य कर सकता है. गौरतलब है कि डेविस को दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया है.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि मार्क ग्रॉसमैन ने कहा कि वाशिंगटन डेविस की फौरन रिहाई चाहता है तथा इस मुद्दे के समाधान तक संबंध सामान्य नहीं हो पाएगा.
ग्रॉसमैन ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं और ऐसा हो जाने पर हमारे रिश्ते सामान्य हो जाएंगे. हम अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंध पूर्ववत कर सकते हैं.’
ग्रॉसमैन ने यह बात दोहराई कि अमेरिका डेविस की फौरन रिहाई चाहता है, जिसे 27 जनवरी को लाहौर में गिरफ्तार कर लिया गया था. डेविस ने दावा किया था कि यह दोनों लोग उसे लूटने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, पुलिस ने डेविस के इस दावे को खारिज कर दिया कि उसने आत्मरक्षा में गोलीबारी की थी. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.
यह मुद्दा उस वक्त गंभीर हो गया जब पश्चिमी मीडिया की खबरों में इस बात का जिक्र किया गया कि डेविस सीआईए के लिए सुरक्षा ठेकेदार के रूप में काम कर रहा था. कुछ अन्य खबरों में कहा गया था कि डेविस ने जिन दो लोगों की हत्या की, वे आईएसआई के सदस्य थे.
बहरहाल, धार्मिक संगठन के दबाव के चलते पाकिस्तानी नेतृत्व ने डेविस को रिहा करने की अमेरिकी मांगों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस मामले का निपटारा अदालत में होगा. उधर, ओबामा प्रशासन डेविस को रिहा करने के लिए दबाव डाल रहा है, जबकि अमेरिका को अफगानिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान में पाकिस्तान के मदद की दरकार है.