scorecardresearch
 

डेविस की रिहाई पर पाक से रिश्ते हो सकते हैं सामान्य: अमेरिका

अमेरिका ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सीआईए के एजेंट रेमंड डेविस को रिहा किए जाने पर पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य कर सकता है. गौरतलब है कि डेविस को दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया है.

Advertisement
X

अमेरिका ने स्पष्ट कर दिया है कि वह सीआईए के एजेंट रेमंड डेविस को रिहा किए जाने पर पाकिस्तान के साथ रिश्ते सामान्य कर सकता है. गौरतलब है कि डेविस को दो पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद दोनों देशों के रिश्तों में तनाव आ गया है.

Advertisement

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि मार्क ग्रॉसमैन ने कहा कि वाशिंगटन डेविस की फौरन रिहाई चाहता है तथा इस मुद्दे के समाधान तक संबंध सामान्य नहीं हो पाएगा.

ग्रॉसमैन ने पत्रकारों से कहा, ‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि हम इस समस्या का समाधान कर सकते हैं और ऐसा हो जाने पर हमारे रिश्ते सामान्य हो जाएंगे. हम अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंध पूर्ववत कर सकते हैं.’

ग्रॉसमैन ने यह बात दोहराई कि अमेरिका डेविस की फौरन रिहाई चाहता है, जिसे 27 जनवरी को लाहौर में गिरफ्तार कर लिया गया था. डेविस ने दावा किया था कि यह दोनों लोग उसे लूटने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि, पुलिस ने डेविस के इस दावे को खारिज कर दिया कि उसने आत्मरक्षा में गोलीबारी की थी. पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया.

Advertisement

यह मुद्दा उस वक्त गंभीर हो गया जब पश्चिमी मीडिया की खबरों में इस बात का जिक्र किया गया कि डेविस सीआईए के लिए सुरक्षा ठेकेदार के रूप में काम कर रहा था. कुछ अन्य खबरों में कहा गया था कि डेविस ने जिन दो लोगों की हत्या की, वे आईएसआई के सदस्य थे.

बहरहाल, धार्मिक संगठन के दबाव के चलते पाकिस्तानी नेतृत्व ने डेविस को रिहा करने की अमेरिकी मांगों को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इस मामले का निपटारा अदालत में होगा. उधर, ओबामा प्रशासन डेविस को रिहा करने के लिए दबाव डाल रहा है, जबकि अमेरिका को अफगानिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ सैन्य अभियान में पाकिस्तान के मदद की दरकार है.

Advertisement
Advertisement