समाजवादी पार्टी के नेता अबू आसिम आजमी ने कहा है कि अगर मालेगांव, समझौता एक्सप्रेस, अजमेर और मक्का विस्फोटों के आरोप में जेल में बंद ‘निर्दोष मुस्लिमों’ को रिहा नहीं किया जाता है, तो उनकी पार्टी आगामी 20 जनवरी को जेल भरो आंदोलन की शुरुआत करेगी.
आजमी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के गिरफ्तार नेता और मक्का मस्जिद विस्फोटों के प्रमुख आरोपी स्वामी असीमानंद की इस स्वीकारोक्ति के बाद कि मालेगांव, समझौता एक्सप्रेस, अजमेर और मक्का विस्फोटों में उनकी और संघ के अन्य सदस्यों की सीधी भूमिका थी, इस मामले में जेल की सजा काट रहे ‘निर्दोष मुस्लिमों’ को जल्द रिहा किया जाना चाहिए.
इसके अलावा आजमी ने यह भी मांग की कि इन मुस्लिमों को जिन पुलिस वालों ने फंसाया है, उन्हें भी दंडित किया जाना चाहिए.