scorecardresearch
 

रिहाई के बाद मेनन ने कहा सबको धन्यवाद

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन 12 दिन तक माओवादियों के कब्जे में रहने के बाद गुरुवार शाम रिहा हो गए. माओवादियों ने मेनन को ताड़मेटला के जंगल से रिहा कर दिया. रिहाई के बाद मेनन ने सबको धन्यवाद कहा.

Advertisement
X
एलेक्स पॉल मेनन
एलेक्स पॉल मेनन

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन 12 दिन तक माओवादियों के कब्जे में रहने के बाद गुरुवार शाम रिहा हो गए. माओवादियों ने मेनन को ताड़मेटला के जंगल से रिहा कर दिया. रिहाई के बाद मेनन ने सबको धन्यवाद कहा.
ताड़मेटला से मिली जनकारी के मुताबिक, माओवादियों ने गुरुवार शाम ताड़मेटला के जंगल से कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को रिहा कर दिया. माओवादियों ने मेनन को ताड़मेटला में अपने मध्यस्थों को सौंपा तथा इस दौरान उन्होंने मीडिया को भी वहां बुला लिया था.
रिहा होने के बाद कलेक्टर मेनन ने राज्य सरकार, प्रदेश की जनता, अपने उच्च अधिकारियों, सभी मध्यस्थों, परिजनों और मीडिया को रिहाई के लिए धन्यवाद दिया. मेनन ने कहा है कि वह पूरी तरह स्वस्थ्य हैं, लेकिन कुछ थके हुए हैं, यदि सरकार ने चाहा तो सुकमा में लगातार काम करते रहेंगे.
कलेक्टर ने कहा कि वह पहले सुकमा पहुंचकर अपने परिजनों से मिलना चाहेंगे तथा बाद में इस संबंध में बात करेंगे.
मेनन को इसके बाद जीप से चिंतलनार तक लाया गया. यहां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का शिविर है. इस दौरान मेनन के साथ माओवादियों के दोनों मध्यस्थ बीडी शर्मा और प्रोफेसर हरगोपाल भी मौजूद थे.

Advertisement
Advertisement