सिख विरोधी दंगे में कथित भूमिका निभाने के मामले में कांग्रेस नेता सज्जन कुमार आज दिल्ली की एक अदालत के समक्ष उपस्थित हुये जहां उन्हें जमानत मिल गई.
अतिरिक्त मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट लोकेश कुमार शर्मा ने बाहरी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके सज्जन कुमार को पचास हजार रूपये के निजी मुचलके और उतनी ही जमानत राशि जमा करने पर जमानत दे दी.
चौंसठ वर्षीय सज्जन कुमार के अलावा सिख विरोधी दंगों में कथित भूमिका के मामले में सात अन्य आरोपी भी जमानत के लिये अदालत के समक्ष उपस्थित हुये और उन्हें भी जमानत दे दी गई.
सज्जन ने गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद 26 फरवरी को दिल्ली उच्च न्यायालय से अग्रिम जमानत ले ली थी. अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिये 20 मार्च की तिथि निर्धारित की है.