फ्रांस की कार कंपनी रेनो ने सोमवार को अपनी लक्जरी सेडान कार 'फ्लूयेंनस' (Renault Fluence) को भारत के कार बाजार में उतारा. फ्लूयेंनस भारत में डीजल और पेट्रोल दोनों वैरियंट में मिलेगी. इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से लेकर 14.40 लाख (शो रूम दिल्ली) रुपये तक रखा है.
रेनो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मार्क नसिफ ने कहा कि रेनो 'फ्लूयेंनस' खास तौर से एशिया के ग्राहकों को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है और मुझे यकीन है कि ना केवल यह कार इस वर्ग के लोगों को पसंद आएगी बल्कि एक अलग एहसास भी देगी.
उन्होंने बताया कि रेनो की यह कार भारत के चेन्नई प्लांट स्थित में विनिर्मित पहली कार है.
पेट्रोल वैरियंट वाली 'फ्लूयेंनस' 2लीटर इंजन के साथ आएगी वहीं डीजल कार 1.5 लीटर इंजन के साथ आएगी.