scorecardresearch
 

बिजली पर निर्भरता घटाने की जरूरत: शीला दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सौर ऊर्जा जैसे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है, क्योंकि लोग इसके इस्तेमाल के आदी हो चुके हैं.

Advertisement
X
शीला दीक्षित
शीला दीक्षित

दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सौर ऊर्जा जैसे वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के अधिक इस्तेमाल पर जोर दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि बिजली की खपत लगातार बढ़ रही है, क्योंकि लोग इसके इस्तेमाल के आदी हो चुके हैं.

Advertisement

दीक्षित ने कहा, ‘हम बिजली के इस्तेमाल के आदी हो चुके हैं. जैसे-जैसे देश आगे बढ़ेगा, बिजली की जरूरत बढ़ेगी. ऐसे में हमें सौर ऊर्जा जैसे वैकल्पिक स्रोतों के बारे में सोचना होगा.’

राजधानी में पहली अक्षय ऊर्जा से चलने वाला पंप (रीप) प्रणाली को समर्पित किए जाने के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्षय ऊर्जा का दोहन दिल्ली के लिए जरूरी है. इससे प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी और शहर को साफ सुथरा बनाया जा सकेगा.

Advertisement
Advertisement