scorecardresearch
 

रेणुका व जया प्रदा ने हसन अली से संबंधों को नकारा

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी तथा सपा से निष्कासित नेता जया प्रदा ने पुणे के घोड़ा कारोबारी हसन अली खान से अपने किसी प्रकार के संबंधों से इनकार किया.

Advertisement
X

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी तथा सपा से निष्कासित नेता जया प्रदा ने पुणे के घोड़ा कारोबारी हसन अली खान से अपने किसी प्रकार के संबंधों से इनकार किया. अली पर विदेशों में काला धन जमा कराने का आरोप है.

Advertisement

अली के सहयोगी काशीनाथ तपुरिया ने पूछताछ के दौरान रेणुका चौधरी और जया प्रदा का नाम लिया था. कोलकाता निवासी कारोबारी तथा करोड़ों रुपये का काला धन विदेशों में जमा कराने के मामले में सह आरोपी तपुरिया ने प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष अपने बयान में कई राजनेताओं का नाम लिया था. अब रेणुका चौधरी और जया प्रदा ने इन आरोपों से इनकार किया है.

चौधरी ने कहा,‘‘ मैं उससे कभी नहीं मिली. उसे साबित करना होगा कि वह मुझसे कैसे मिला, कहां मिला.’’ जया प्रदा ने भी कहा कि वे हसन अली को नहीं जानती हैं. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि वे उससे मिली हों, लेकिन वह उसे नहीं जानती.

Advertisement
Advertisement