scorecardresearch
 

दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो की मरम्मत में लगेंगे 12 करोड़ रुपये

सरकार ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो की मरम्मत में करीब 12 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और मरम्मत कार्य में करीब दो माह लगेंगे.

Advertisement
X
एयरपोर्ट मेट्रो
एयरपोर्ट मेट्रो

Advertisement

सरकार ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो की मरम्मत में करीब 12 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और मरम्मत कार्य में करीब दो माह लगेंगे. शहरी विकास राज्य मंत्री सौगत राय ने राज्यसभा को बताया कि दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) ने दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो की मरम्मत की अनुमानित राशि करीब 12 करोड़ रूपये बताई है. डीएमआरसी की राय में उन्हें राजस्व की कोई हानि नहीं होगी.

उन्होंने जया बच्चन और माया सिंह के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि एयरपोर्ट मेट्रो लाइन के संचालक मैसर्स दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस प्रा लि (डीएएमईपीएल) ने ऐसा आभास होने पर तत्काल सेवाएं रोक दी कि गति कम करने पर सेवा जारी रखना सुरक्षित नहीं होगा.

राय ने डी राजा के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो में अनेक स्थानों पर दरारें तथा बेयरिंग हट जाने जैसी तकनीकी खामियां पाई गई हैं. यह खामियां संयुक्त जांच समिति द्वारा की गई जांच में सामने आईं.

Advertisement

इस संयुक्त जांच समिति में रेल मंत्रालय, दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन लि (डीएमआरसी), मैसर्स दिल्ली एयरपोर्ट एक्सप्रेस प्रा लि (डीएएमपीईएल) और मैसर्स सिस्ट्रा (डिजाइन परामर्शदाता) शामिल हैं.

सौगत राय ने बताया कि उत्तरी सर्कल के मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने बताया है कि इस लाइन पर वाणिज्यिक सेवा शुरू करने की मंजूरी देने से पहले लाइन का वैधानिक निरीक्षण कराया गया था. यह निरीक्षण सीएमआरएस ने सात जनवरी 2011 और आठ जनवरी 2012 को कराया था. लेकिन इस निरीक्षण के एक साल से अधिक अवधि में और दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के शुरू होने पर कमियों का पता चला.

शहरी विकास मंत्री कमलनाथ ने तारिक अनवर के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि डीएमआरसी द्वारा परियोजना को हाथ में लेने या मैसर्स डीएएमईपीएल से डीएमआरसी को परियोजना की पुन: संरचना का कोई औपचारिक अनुरोध नहीं मिला है.

Live TV

Advertisement
Advertisement