केंद्रीय शहरी विकास मंत्री कमल नाथ ने सोमवार को कहा कि दो महीने से बंद पड़ी एयरपोर्ट मेट्रो की मरम्मत का काम अक्टूबर के अंत तक पूरा हो जाएगा. सुरक्षा कारणों से इस सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है.
कमल नाथ ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक जाने वाली इस मेट्रो सेवा में जारी मरम्मत के काम की मौजूदा स्थिति के बारे में पूछे जाने पर यह बात कही. इस मार्ग को आठ जुलाई को निर्माण सम्बंधी कमियां उजागर होने के बाद बंद कर दिया गया था.
कमल नाथ ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन पर मरम्मत का काम अक्टूबर के अंत तक पूरा हो जाएगा.
कमल नाथ ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी और देश के दूसरे शहरों में मोनो रेल प्रणाली स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है, जो मेट्रो से 40 फीसदी सस्ती होगी.
बकौल कमल नाथ, "मोनो रेल मेट्रो की तुलना में 40 फीसदी सस्ती होगी और इसका निर्माण गहन इलाकों में भी किया जा सकेगा. यह काम मेट्रो के साथ नहीं हो सकता. मोनो रेल इन इलाकों में भी जा सकती है, जहां बसें मुश्किल से जा पाती हैं.