भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अपने छह विधायकों के पार्टी छोड़ने सम्बन्धी एक अखबार की खबर को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि वह राज्य विधानसभा में इस सिलसिले में विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाएगी.
भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अखबार में जिन विधायकों के भाजपा छोड़ने की तैयारी में होने का दावा किया गया है वे सभी हमारे साथ हैं. वह खबर बेबुनियाद है. हम इस सिलसिले में राज्य विधानसभा मे विशेषाधिकार का प्रस्ताव लाएंगे.’
अखबार में भाजपा विधायक सुरेश तिवारी, विद्या सागर गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव, सुखलाल, कांशीराम और मोती सिंह के नामों का जिक्र किया गया है. ये सभी विधायक इस संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे और उन्होंने भी अखबार की खबर को गलत बताया.
गौरतलब है कि एक स्थानीय अखबार की खबर में कहा गया है कि भाजपा विधायक सुरेश तिवारी, विद्या सागर गुप्ता, सुरेश श्रीवास्तव, सुखलाल, कांशीराम और मोती सिंह आने वाले दिनों में कांग्रेस, सपा और बसपा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं m.aajtak.in पर.