अमेरिका से शोध के सिलसिले में बिहार के गमुई आई एक छात्रा नक्सलियों के प्रभाव वाले जंगल से लापता हो गई है.
बंगलोर की रहने वाली, जुही त्यागी अमेरिका के ‘ए स्टोनी ग्रुप ऑफ हार्वर्ड युनिवर्सिटी’ की छात्रा है वो अपने एक स्थानीय सहयोगी के साथ जमुई के महुलियाटांड जंगल से लापता हो गई है.
जुही त्यागी कई बार पहले भी नक्सलियों पर अपने शोध को लेकर यहां आई लेकिन इस बार वो 24 जून से ही गायब है.
आशंका जताई जा ही है कि वो नक्सलियों के कब्जे में है. शोध के सिलसिले में जुही पिछले 15 जून से ही इलाके में घूम रही थी लेकिन नक्सलियों के इलाके में उसकी गुमशुदगी ने पुलिस की नींद हराम कर दी है.
हालाकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि उसका अपहरण नक्सलियों ने किया है. जबकि दबी जुबान में पुलिस ने भी माना है जुही लापता है और उसकी तलाश जारी है.