केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) समेत अपने अन्य शैक्षणिक संस्थानों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के छात्रों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू करने के निर्देश दिये हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि वर्ष 2009-10 में एम्स में एमबीबीएस पाठ्यक्रम में कुल 72 छात्रों में से 19 ओबीसी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया, जिससे यह प्रतिशत 27 रहा.
उन्होंने कहा कि एम्स में किसी तरह के अवैध स्थानांतरण का मामला सरकार के संज्ञान में नहीं आया है.