पाक अधिकृत कश्मीर की नीलम घाटी में लोगों ने फिर से पनप रही आतंकी गतिविधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्हें आशंका है कि आतंकियों की मौजूदगी से भारत के साथ आठ साल पुराने संघर्ष-विराम पर असर पड़ सकता है.
बीबीसी के मुताबिक, स्थानीय निवासियों ने कहा कि पाकिस्तान के मुख्य इलाकों से आतंकी नीलम घाटी आ रहे हैं और हमलों के लिए जम्मू कश्मीर की सीमा पार कर रहे हैं.
निवासियों को भय है कि भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई नीलम घाटी में लोगों के जीवन और 2003 में हुए संघर्ष विराम को खतरा है. खबर में बताया गया कि नीलम घाटी में प्रदर्शन की खबरें धीरे-धीरे बाहर आईं, क्योंकि यह इलाका सुदूर है.
31 अगस्त को ईद के मौके पर अतमुकम शहर के निवासियों ने एक प्रस्ताव पारित किया कि इलाके में शांति को नुकसान पहुंचाने वाली किसी भी कोशिश का लोग विरोध करेंगे. एक हफ्ते बाद आतंकियों के विरोध में अतमुकम में दो बड़े प्रदर्शन हुए.