गांधीवादी अन्ना हजारे और जन लोकपाल के समर्थको ने रविवार को केन्द्रीय कोयला मंत्री और कानपुर के सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल के घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इससे पहले शनिवार देर रात अन्ना समर्थको ने केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला के पुश्तैनी घर पर प्रदर्शन किया और नारेबाजी की.
आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे. |
रविवार दोपहर सैकड़ो की संख्या में अन्ना के समर्थक जायसवाल के पोखरपुर स्थित उनके घर पहुंचे और अन्ना के समर्थन एवं केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाये. रविवार होने के कारण जायसवाल कानपुर आये हुये थे इसलिये उनके घर पर धरना प्रदर्शन कई दौर में हुआ.
देखें कैसे गिरफ्तार हुए अन्ना हजारे
इसके पूर्व जायसवाल शहर में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे वहां भी अन्ना समर्थको ने केन्द्र सरकार और सरकारी लोकपाल बिल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उनका घेराव किया.
इस प्रदर्शन के बारे में जब जायसवाल से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र है और सबको अपनी आवाज बुलंद करने का अधिकार है और इसमें कुछ गलत भी नही है.
इससे पूर्व शनिवार देर रात अन्ना समर्थक राजीव शुक्ला के दर्शनपुरवा स्थित उनके पुश्तैनी घर के बाहर पहुंचे और अन्ना के समर्थन में तथा कांग्रेस सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
दर्शनपुरवा के इस घर में कांग्रेसी नेता राजीव शुक्ला के परिवार का कोई सदस्य नही रहता. उनके दूर के रिश्तेदार आदि रहते हैं लेकिन घर पर राजीव शुक्ला सांसद कांग्रेस पार्टी का बोर्ड लगा हुआ है.
अन्ना समर्थको ने शुक्ला के घर पर कोई तोड़फोड़ व हंगामा नही किया बल्कि शांतिपूर्वक बैठकर धरना प्रदर्शन किया और जन लोकपाल बिल पास करो, अन्ना हजारे जिंदाबाद और केन्द्र सरकार और उसके लोकपाल बिल के विरोध में नारेबाजी की. इस प्रदर्शन के बारे में राजीव शुक्ला के किसी रिश्तेदार ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया.
उधर अन्ना के समर्थन में आज शहर में ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाहर एक मानव श्रंखला बनायी गयी जिसमें सैकड़ों युवाओं, महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गो ने भाग लिया. इसमें समाज के सभी वर्गो के लोग शामिल थे.
इस मानव श्रंखला में शामिल सभी लोग गांधी टोपी लगाये थे और मैं अन्ना हू की टी-शर्ट पहने हुये थे. यह लोग हाथों में जन लोकपाल के समर्थन में पोस्टर और बैनर भी अपने हाथो में लिये हुये थे और हम होंगे कामयाब एक दिन के नारे भी लगा रहे थे. चूंकि मानव श्रृंखला आयोजित करने का दिन रविवार का रखा गया था इसलिये इसमें काफी संख्या में लोगो ने भाग लिया.
इसके अतिरिक्त शहर के विभिन्न चौराहों और पार्को में भी अन्ना के समर्थन में नुक्कड़ सभायें और धरने प्रदर्शन आयोजित किये गये. शहर के बड़े चौराहे पर तथा शिक्षक पार्क में अन्ना के समर्थन में नुक्कड़ सभायें विभिन्न स्वंय सेवी संस्थायों द्वारा आयोजित की गयी.