संघ लोक सेवा आयोग ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) और नौसेना अकादमी के लिए इस साल अगस्त में हुई लिखित परीक्षा और रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिये गये साक्षात्कारों के आधार पर परिणाम घोषित कर दिये.
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की थलसेना, नौसेना और वायुसेना इकाइयों में प्रवेश और नौसेना अकादमी 10 प्लस 2 के 45वें पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा ली गयी थी.
आज यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक परिणाम सूची में 479 अ5यर्थियों के नाम हैं. कुछ उम्मीदवारों के नाम तीनों ही सूचियों में हैं.
वरीयता सूची तैयार करने में अभ्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण के परिणाम को शामिल नहीं किया गया हैं इस बारे में अभ्यार्थी यूपीएससी की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. हालांकि अभ्यार्थियों के प्राप्तांक अंतिम नतीजे घोषित होने के 30 दिन बाद ही पता चल सकेंगे.