ब्रिटिश पुलिस के अनुसार प्रदर्शनकारी छात्रों द्वारा प्रिंस चार्ल्स तथा उनकी पत्नी की कार पर हमले के बाद शाही सुरक्षा में बदलाव किया गया है.
पुलिस ने कहा कि सुरक्षा समीक्षा के साथ तत्काल बदलाव किये गये हैं और ये प्रभावी साबित हो रहे हैं. हालांकि पुलिस ने सुरक्षा कारणों से किये गये बदलावों का ब्योरा नहीं दिया.
चार्ल्स ने बृहस्पतिवार को एक हथियारबंद बेंटले लिमोजीन में आधिकारिक यात्रा की और उनके साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तथा अधिक सुरक्षाकर्मी देखे गये.
प्रिंस और उनकी पत्नी कैमिला नौ दिसंबर को लंदन में छात्रों के हिंसक प्रदर्शन के दौरान रॉल्सरायस लिमो में जा रहे थे तभी भीड़ ने उनकी कार पर हमला बोल दिया. आलोचकों ने इसे पिछले कुछ सालों में शाही सुरक्षा में सबसे बड़ी सेंध करार दिया. पुलिस ने इस हमले को गंभीर घटना कहा है.