scorecardresearch
 

‘कैश फॉर वोट’: रेवती रमन से पूछताछ

समाजवादी पार्टी के सांसद रेवती रमन सिंह 2008 के ‘नोट के बदले वोट’ मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए.

Advertisement
X
रेवती रमन
रेवती रमन

समाजवादी पार्टी के सांसद रेवती रमन सिंह 2008 के ‘नोट के बदले वोट’ मामले में पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के सामने पेश हुए.

Advertisement

उच्चतम न्यायालय की ओर से लचर जांच पर फटकार लगाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस इस मामले में पिछले 10 दिनों में तीन लोगों से पूछताछ कर चुकी है. रेवती रमन पूछताछ का सामना करने वाले चौथे व्यक्ति हैं.

इलाहाबाद के सांसद रेवती रमन (68) सुबह लगभग 11 बज कर 40 मिनट पर चाणक्यपुरी स्थित अपराध शाखा के कार्यालय पहुंचे. तीन दिन पहले इस मामले में सपा के पूर्व नेता अमर सिंह से पूछताछ हुई थी.

इसके पहले पूछताछ के बाद दो लोगों संजीव सक्सेना (अमर सिंह के पूर्व सहयोगी) और सुहैल हिंदुस्तानी (अमर सिंह और भाजपा सांसदों के बीच कथित बिचौलिए) को गिरफ्तार कर लिया गया था.

पुलिस के एक आला अधिकारी ने बताया कि हिंदुस्तानी ने 21 और 22 जुलाई, 2008 की दरमियानी रात रेवती रमन को फोन किया था, जिसमें भाजपा सांसदों को खरीदने संबंधी समझौते की बात कही गई थी. रेवती रमन से इसी फोन के बारे में पूछताछ की जानी है.

Advertisement
Advertisement