scorecardresearch
 

गोपालगंज में विधायकों की बयानबाजी गलत: सुशील मोदी

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा विधायकों द्वारा सहयोगी दल जदयू के एक मंत्री वृशिन पटेल के खिलाफ मीडिया के समक्ष की जा रही बयानबाजी को गलत बताया.

Advertisement
X

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भाजपा विधायकों द्वारा सहयोगी दल जदयू के एक मंत्री वृशिन पटेल के खिलाफ मीडिया के समक्ष की जा रही बयानबाजी को गलत बताया.

Advertisement

मोदी ने एक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘हमने गोपालगंज के मामले को गंभीरता से लिया है. भाजपा विधायकों ने बयानबाजी कर गलत काम किया है. दो पार्टियों का मुद्दा प्रेस में, बल्कि नहीं पार्टी फोरम के बीच उठाया जाना चाहिए था.’ उल्लेखनीय है कि बीते दिनों गोपालगंज जिले में पूर्व मंत्री तथा भाजपा विधायक रामप्रवेश राय (बरौली विधानसभा क्षेत्र), सुभाष सिंह (गोपालगंज) और इंद्रदेव मांझी (भोरे) ने मीडिया के सामने जदयू के मंत्री वृशिन पटेल और एक विधायक मंजीत सिंह के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था.

पटेल राज्य के परिवहन और सूचना तथा जनसंपर्क मंत्री हैं. वह गोपालगंज जिले के विकास के लिए प्रभारी मंत्री भी हैं. उन्होंने कहा, ‘पार्टी इस अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेगी. विधायकों ने बयानबाजी कर गलत काम किया है. यह पार्टियों के बीच का मामला है. किसी को भी शिकायत हो सकती है लेकिन मीडिया के समक्ष अनर्गल आरोप लगाने का तरीका ठीक नहीं है.’

Advertisement

विधायकों पर कार्रवाई के संबंध में पूछे गये सवाल के जवाब में मोदी ने कहा, ‘पहले मामले को देखेंगे. फिर मामले की पूरी जानकारी लेंगे, उसके बाद ही कोई कदम उठायेंगे.’ इस मुद्दे पर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया था. हालांकि, उन्होंने कहा था कि इस मामले में कोई ठोस आधार नहीं है.

Advertisement
Advertisement