scorecardresearch
 

केंद्र सरकार ने भ्रष्‍टाचार के रिकार्ड तोड़े: बीजेपी

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने यूपीए पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार ने भ्रष्‍टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं.

Advertisement
X
रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने यूपीए पर हमला बोलते हुए कहा है कि सरकार ने भ्रष्‍टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं.

Advertisement

पार्टी की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि 2जी में सरकार दोहरे मापदंड अपना रही है. उन्‍होंने कहा कि ए. राजा के लिए अलग और पी. चिदंबरम के लिए अलग नीति अपनाई जा रही है. उन्‍होंने कहा कि यूपीए सरकार की साख घटी है.

पार्टी नेताओं के बीच मनमुटाव की बात पर सफाई देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के लिए दावेदारी के बारे में पार्टी ही फैसला करेगी.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक प्रारंभ हो गई. हालांकि बैठक में गुजरात के मुख्‍यमंत्री नरेंद्र मोदी और कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बीएस युदियुरप्‍पा नहीं पहुंचे हैं. इससे बीजेपी की अंदरूनी कलह सामने आ गई और इसे हवा मिली है नरेंद्र मोदी के उस फैसले से जिसमें नवरात्र के बहाने वो बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं.

Advertisement

हालांकि, पार्टी नेताओं का कहना है कि नवरात्र की वजह से मोदी दिल्ली नहीं आ रहे लेकिन अटकलें हैं कि मोदी का ना आना वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से उनके मनमुटाव से जुड़ा हुआ है.

बैठक से पहले भाजपा नेता शत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने कहा कि प्रधानमंत्री पद के उम्‍मीदवार का फैसला पार्टी करेगी. वहीं पार्टी नेता बलबीर पुंज ने नरेंद्र मोदी की तारीफ की है और कहा है कि अगर मोदी को मौका मिला तो वो बेहतर प्रधानमंत्री साबित होंगे.

कार्यकारिणी की यह बैठक वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की भ्रष्टाचार विरोधी 'यात्रा' पर केंद्रित होगी. पार्टी सूत्रों ने कहा कि बैठक में पार्टी के मुख्यमंत्री और सभी राज्यों के पार्टी नेता शामिल हो रहे हैं. जहां एक तरफ आडवाणी और मोदी के बीच दरार पैदा होने की अफवाह है, वहीं भाजपा ने इस बात से इनकार किया है कि दोनों के बीच किसी तरह का मतभेद है.

गुजरात में भाजपा की ओर से आधिकारिक रूप से कहा गया है कि मोदी नवरात्र महोत्सव में व्यस्त हैं. आडवाणी की जन चेतना यात्रा की रूपरेखा तैयार करना इस बैठक का मुख्य मुद्दा होगा. आडवाणी की यह यात्रा बिहार से 11 अक्टूबर को शुरू होगी और 18 राज्यों व दो केंद्र शासित क्षेत्रों से गुजरेगी. पार्टी सूत्रों ने कहा कि आर्थिक हालात और भ्रष्टाचार में वृद्धि जैसे मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा होगी.

Advertisement
Advertisement