scorecardresearch
 

मीरवाइज उमर फ़ारुक पर एक बार फिर हमला

कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारुक़ पर एक बार फिर हमला हुआ है. दिल्ली में एक कार्यक्रम में पहुंचे मीरवाइज़ की कार को घेरकर लोगों ने नारेबाज़ी की और उनके ऊपर अंडे फेंके.

Advertisement
X

कश्मीर के अलगाववादी नेता मीरवाइज़ उमर फ़ारुक़ पर एक बार फिर हमला हुआ है. दिल्ली में एक कार्यक्रम में पहुंचे मीरवाइज़ की कार को घेरकर लोगों ने नारेबाज़ी की और उनके ऊपर अंडे फेंके. बाद में सुरक्षाबलों ने हंगामा करने वालों पर काबू पा लिया. हंगामा करने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं.

Advertisement

श्रीनगर में हुए एनकाउंटर पर विवाद
उधर श्रीनगर के कमरवाड़ी इलाक़े में सोमवार को हुए एनकाउंटर पर विवाद खड़ा हो गया है. सत्ताधारी पार्टी नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद शरीफुद्दीन शारिक़ ने कहा है कि मुठभेड़ फर्जी थी और मारे गए तीनों लोग आतंकवादी नहीं, आम नागरिक थे.

उधर मेहबूबा मुफ़्ती ने भी इस एनकाउंटर पर सवाल उठाए हैं. एनकाउंटर के विरोध में सोपोर और बांदीपुरा में प्रदर्शन भी हुए. ये एनकाउंटर उस वक़्त हुआ था, जब तीनों संदिग्ध आतंकवादी मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसमें तीनों संदिग्ध आतंकवादियों के अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हुआ था.

Advertisement
Advertisement