गुरूवार को अपने आवास पर आत्महत्या करने वाली माडल एवं अभिनेत्री रिंकी चौधरी के ब्वायफ्रेंड को उसकी हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया.
गोरेगांव पुलिस थाने के निरीक्षक डी एस काम्बली ने कहा कि उनके ब्वायफ्रेंड साहिल मलिक से पिछले दो दिन से पूछताछ हो रही थी और उन्हें परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कई बार अपने बयान बदले.
उन्होंने कहा कि साहिल पर आईपीसी की धारा 302 और धारा 203 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि मृत माडल के परिवार के सदस्य पिछली रात कोलकाता से यहां आए और अपना बयान दर्ज कराया.
इससे पहले रिंकी के परिवार वालों ने इस मामले की जांच हत्या के दृष्टिकोण से करने को कहा था और साहिल पर हत्या का आरोप लगाया था. रिंकी के परिजनों ने आरोप लगाया था कि साहिल वित्तीय रूप से रिंकी पर निर्भर था और उस पर शादी के लिए दबाव डाल रहा था.
रिंकी उर्फ शबनम मंडल गुरूवार को उपनगरीय गोरेगांव में बल्लभ सोसाइटी में अपने घर की छत से लटकती पायी गई थी.
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी मौत गला दबने से हुई जो खुद को छत से फांसी लगाकर या गला घोंट कर हो सकती है. हम अभी तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचे हैं कि क्या यह आत्महत्या है या हत्या.