scorecardresearch
 

वाराणसी: वरुण गांधी की हल्दी की रस्म पूरी

भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार युवा सांसद वरुण गांधी एवं इंटीरियर डेकोरेटर यामिनी राय चौधरी की हल्दी की रस्म शनिवार अपराह्न यहां हनुमानघाट स्थित शंकर मठ में पूरी करायी गयी.

Advertisement
X

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार युवा सांसद वरुण गांधी एवं इंटीरियर डेकोरेटर यामिनी राय चौधरी की हल्दी की रस्म शनिवार अपराह्न यहां हनुमानघाट स्थित शंकर मठ में पूरी करायी गयी.

रविवार सुबह कांची कामकोटिश्वर मंदिर में वरुण व यामिनी परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. नेहरू गांधी परिवार में दिवंगत इंदिरा गांधी की मां कमला कौल के बाद पहली शादी ब्राह्मण परिवार में हो रही है. यामिनी बंगाली ब्राह्मण परिवार से ताल्लुक रखती है.

नेहरू गांधी परिवार की छोटू बहू व दिवंगत संजय गांधी की पत्नी मेनका गांधी अपने पुत्र वरुण होने वाली पुत्रवधू यामिनी व उनकी मां अरुणा के साथ मर्सडीज बेंज कार पर सवार होकर कड़ी सुरक्षा के बीच अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे शंकर मठ पहुंची. कांची पीठ के शंकराचार्य स्वामी जयेंद्र सरस्वती अपराह्न एक बजे ही आ गये थे.

Advertisement

स्वामी जयेंद्र सरस्वती के सानिध्य में आधा दर्जन वैदिक पंडितों ने गौरी गणेश के पूजन के बीच हल्दी की रस्म पूरी करायी. लगभग डेढ़ घंटे तक चले कार्यक्रम के दौरान वर-वधू पक्ष के कुछेक बेहद करीबी लोगों के अलावा वाराणसी के महापौर कौशलेंद्र सिंह व भाजपा महानगर अध्यक्ष राम गोपाल मोहले भी मौजूद थे.

कांची कामकोटिश्वर मंदिर के प्रबंधक वी एस सुब्रमण्यम ने बताया कि कल सुबह सात बजे से शादी की रस्म पूरी करायी जायेगी. मंडप पूजन से शुरू होने वाली शादी लगगभग साढ़े नौ बजे तक चलेगी. तत्पश्चात विवाह समारोह में उपस्थित वर-वधू पक्ष के लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे और वहां से लौट आएंगे. {mospagebreak}

इस बीच कांची कामकोटिश्वर मंदिर से लेकर शंकर मठ के बीच के रास्ते को बैरीकेडिंग से बंद कर दिया गया है. बैरीकेडिंग के बीच शनिवार देर शाम तक पैदल आवाजाही तो जारी थी लेकिन वह भी रात से रविवार दोपहर तक बंद कर दी जाएगी. उधर मंदिर में हाल मंडल व बेदी पूरी तरह तैयार हैं जहां शादी करायी जानी है.

वरुण और यामिनी अपने परिवार रिश्तेदारों व करीबियों संग विमान से मध्याह्न बाद वाराणसी पहुंचे. ज्यादातर लोगों को नदेसर स्थित होटल गेटवे व आसपास के होटलों में ठहराया गया है.

इस बहुचर्चित वैवाहिक समारोह में भाजपा व अन्य राजनीतिक पार्टियों के किसी बड़े नेता अथ्वा वरुण की ताई यूपीए व कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी उनके पुत्र राहुल व पुत्री प्रियंका वढ़ेरा में से किसी के भी आने की पक्की सूचना नहीं है. वस्तुत: शादी का कार्ड ही नहीं छपा है और इस शादी में वर व वधू पक्ष के नजदीकी रिश्तेदारों के अलावा कुछ बेहद करीबी लोग उपस्थित रहेंगे जिनकी संख्या 40-50 के आसपास रहेगी.

Advertisement

भाजपा के स्थानीय पदाधिकारियों ने किसी बड़े नेता के आगमन की पुष्टि नहीं की जबकि अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकाल) कार्यालय को भी देर शाम तक किसी बड़े नेता के आगमन की सूचना नहीं प्राप्त हुई थी.

वरुण के करीबी सूत्रों ने बताया कि सात-आठ राजा रजवाड़े शादी की शोभा बढ़ाएंगे. इनमें काशी मुरादाबाद मनकापुर लूरपुर आदि राजवाड़े शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement