उत्तर प्रदेश के जगदीशपुर में एक वाहन के पेड़ से टकराने के कारण 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि 32 अन्य घायल हो गये.
पुलिस के मुताबिक यह हादसा सोमवार देर रात सरेसर गांव में हुआ. वाहन में लगभग 50 लोग सवार थे. घटनास्थल पर ही 10 लोगों ने दम तोड़ दिया. बाद में दो और लोगों की मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 18 लोगों को लखनऊ के एक ट्रामा सेंटर स्थानांतरित किया गया है. ये सभी लोग शुकुल बाजार इलाके के रहने वाले थे और प्रतापगढ़ में किसी समारोह में भाग लेकर लौट रहे थे.