उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में शुक्रवार को एक सड़क हादसे में बस चालक सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गयी.
पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी ने बताया कि सिरसागंज थाना क्षेत्र में अराव पुलिस चौकी के पास एक मोटरसाइकिल के बस की चपेट में आ जाने से उसपर सवार दो लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि चलती बस से कूदने वाले चालक गोविन्द सिंह की बस के पहिये के नीचे आकर मौत हो गई. उन्होंने बताया कि बस शिकोहाबाद डिपो की थी और वह शिकोहाबाद से मैनपुरी जा रही थी.