राजस्थान के नागौर जिले के कुचेरा थाना क्षेत्र में ट्रक और पिकअप वाहन की भिड़ंत में 21 लोगों की मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कुचेरा और बुटाटी सडक मार्ग पर हुए इस हादसे में पिकअप वाहन में सवार लोगों में से 21 लोगों की मौत हो गई. मारे गये लोगों में 19 महिलाएं शामिल है.
सूत्रों के अनुसार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि शेष ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.