scorecardresearch
 

पटना में बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत 9 घायल

बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गये.

Advertisement
X

बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गये.

Advertisement

पुलिस के अनुसार गौरीचक थाने के पावरग्रिड सब स्टेशन के समीप टाटा से सीवान जा रही चंद्रलोक कंपनी की यात्री बस तड़के पांच बजे बेकाबू होकर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में बस में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गये.

पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार मुतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है जबकि घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया है. घायलों में से दो की हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है. मृतकों में बस का एक कर्मचारी भी शामिल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
Advertisement