बिहार की राजधानी पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र में शनिवार को एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गये.
पुलिस के अनुसार गौरीचक थाने के पावरग्रिड सब स्टेशन के समीप टाटा से सीवान जा रही चंद्रलोक कंपनी की यात्री बस तड़के पांच बजे बेकाबू होकर सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस दुर्घटना में बस में सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि नौ घायल हो गये.
पुलिस के एक अधिकारी के अनुसार मुतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है जबकि घायलों को इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) भेजा गया है. घायलों में से दो की हालत चिन्ताजनक बताई जा रही है. मृतकों में बस का एक कर्मचारी भी शामिल है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.