स्कूली छात्रों का वेश बनाकर लूटपाट करने और चेन छीनने वाले तीन युवकों को दक्षिण दिल्ली में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया कि ये युवक चोरी और वाहन चोरी के मामलों में भी शामिल थे.
गिरफ्तार किये गये तीन व्यक्तियों की पहचान पारस कुमार (22), मनीष कुमार (25) और बी नरसीमन (24) के तौर पर की गयी है.
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) छाया शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवकों के पास से एक कार, तीन चुराई गयी मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप, एक आईपॉड, 28 हजार रूपया नगद, दो सोने की चेन बरामद की गयी और आठ मामलों को सुलझा लिया गया.
उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना पारस था और उसे पहले चोरी के चार और चेन छीनने के मामलों में गिरफ्तार किया गया था. इस गिरोह ने साकेत, मालवीय नगर, सफदरगंज इंक्लेव, हौज खास, अमर कॉलोनी, आरके पुरम, एम्स और सरोजनी नगर में 10 मोटरसाइकिलें और चेन छीनने की घटना को अंजाम दिया था.
शर्मा ने कहा कि अगर कोई इनका किसी तरह का विरोध करता था तो ये लुटेरे महिलाओं के साथ हाथापाई करने से बाज नहीं आते थे. उन्होंने बताया कि ऐसे ही एक मामले में इन्होंने एक महिला को रिक्शा से नीचे खींच लिया और उसका चेन छीन लिया.
शर्मा ने बताया कि वे स्कूली बच्चों के वेश में रहते थे और स्कूली छात्रों के कपड़े पहनते थे. वे अपना चोरी का सामान मदनगीर इलाके में बेचते थे.