scorecardresearch
 

स्कूली छात्रों का वेश बनाकर लूटने वाले गिरफ्तार

स्कूली छात्रों का वेश बनाकर लूटपाट करने और चेन छीनने वाले तीन युवकों को दक्षिण दिल्ली में पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X

स्कूली छात्रों का वेश बनाकर लूटपाट करने और चेन छीनने वाले तीन युवकों को दक्षिण दिल्ली में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दावा किया कि ये युवक चोरी और वाहन चोरी के मामलों में भी शामिल थे.

Advertisement

गिरफ्तार किये गये तीन व्यक्तियों की पहचान पारस कुमार (22), मनीष कुमार (25) और बी नरसीमन (24) के तौर पर की गयी है.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) छाया शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार किये गये युवकों के पास से एक कार, तीन चुराई गयी मोटरसाइकिल, एक लैपटॉप, एक आईपॉड, 28 हजार रूपया नगद, दो सोने की चेन बरामद की गयी और आठ मामलों को सुलझा लिया गया.

उन्होंने बताया कि इस गिरोह का सरगना पारस था और उसे पहले चोरी के चार और चेन छीनने के मामलों में गिरफ्तार किया गया था. इस गिरोह ने साकेत, मालवीय नगर, सफदरगंज इंक्लेव, हौज खास, अमर कॉलोनी, आरके पुरम, एम्स और सरोजनी नगर में 10 मोटरसाइकिलें और चेन छीनने की घटना को अंजाम दिया था.

शर्मा ने कहा कि अगर कोई इनका किसी तरह का विरोध करता था तो ये लुटेरे महिलाओं के साथ हाथापाई करने से बाज नहीं आते थे. उन्होंने बताया कि ऐसे ही एक मामले में इन्होंने एक महिला को रिक्शा से नीचे खींच लिया और उसका चेन छीन लिया.

Advertisement

शर्मा ने बताया कि वे स्कूली बच्चों के वेश में रहते थे और स्कूली छात्रों के कपड़े पहनते थे. वे अपना चोरी का सामान मदनगीर इलाके में बेचते थे.

Advertisement
Advertisement