बिहार के रोहतास जिला के डेहरी थाना अंतर्गत रेलवे गुमटी के समीप से पुलिस ने बैंक लूट की योजना बना रहे एक अंतरप्रांतीय आपराधिक गिरोह के नौ सदस्यों को शनिवार शाम गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर डेहरी थाना अंतर्गत रेलवे गुमटी के समीप से बैंक लूट की योजना बना रहे एक अंतरप्रांतीय आपराधिक गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की बिहार और झारखंड में पहले हुई बैंक लूट, हत्या की कई वारदातों में पुलिस को तलाश थी. महाराज ने बताया कि इन अपराधियों के पास से दो देशी बम, दो देशी कट्टा, एक देशी पिस्तौल, 14 जिंदा कारतूस और तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है.