आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने रॉबर्ट वाड्रा का बचाव करते हुए कहा है कि वाड्रा ने कुछ गलत नहीं किया है और संपत्ति का लेनदेन करना कोई गलत काम नहीं है. अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा कि गांधी टोपी पहन लेने से केजरीवाल नेता नहीं बन सकते.
टीम केजरीवाल ने रॉबर्ट वाड्रा पर लगाया घोटाले का आरोप
शुक्रवार को राजनीति में उतरने के साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल व उनकी टीम ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद व प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा पर जमीन के सौदों में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया. साथ ही हरियाणा एवं दिल्ली की सरकार पर वाड्रा के प्रभाव में आकर रियल एस्टेट क्षेत्र की अग्रणी कम्पनी डीएलएफ का पक्ष लेने का आरोप जड़ा.
मेरी नहीं जनता की होगी पार्टीः अरविंद केजरीवाल
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने इन आरोपों को असभ्य एवं गलत बताया लेकिन प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी ने आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की. डीएलएफ ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.
वहीं दूसरी ओर अन्ना हजारे ने रावर्ट वाड्रा पर लगे आरोपों की न्यायिक जांच की मांग की है. रालेगण में अन्ना ने कहा कि जांच से ही दूध का दूध पानी का पानी होगा. अन्ना हजारे ने कहा कि जांच से ही अरविंद केजरीवाल के आरोपों का सच सामने आएगा और यदि केजरीवाल के आरोप गलत साबित हुए तो उन पर मानहानि का मुकदमा चलाया जाए.