रोजर फेडरर ने स्विट्जरलैंड के अपने हमवतन स्टेनिसलास वावरिंका पर सीधे सेटों में जीत के साथ लगातार आठवीं बार आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई.
फेडरर ने वावरिंका को सिर्फ एक घंटे और 47 मिनट में 6-1, 6-3, 6-3 से हराया.
फेडरर को अब गुरुवार को होने वाले सेमीफाइनल में 2008 के चैम्पियन नोवाक ड्यूकोविच और चेक गणराज्य के छठे वरीय टामस बर्डीच के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ना होगा.
इस जीत के साथ फेडरर ने आस्ट्रेलियाई ओपन में लगातार 15वीं और कुल मिलाकर रिकार्ड 59वीं जीत दर्ज की.
फेडरर ने कहा, ‘मुझे निश्चित तौर पर अच्छे प्रदर्शन की जरूरत थी और मैंने कई बार अ5यास और मैचों के दौरान स्टेन का सामना किया है. हम दोनों के बीच कुछ गोपनीय नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि शुरूआत काफी अहम थी. मैंने जिस तरह का खेल दिखाया उससे मैं काफी खुश हूं. मैं अपने खेल में मिश्रण लाने में सफल रहा और मैं आम तौर पर इसी तरह अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाता हूं.’
इन दोनों ने मिलकर 2008 बीजिंग ओलंपिक को अपने देश को पुरुष युगल का स्वर्ण पदक दिलाया था. फेडरर हालांकि मैच के दौरान पूरी तरह छाये रहे और उन्होंने पांच बार वावरिंका की सर्विस तोड़ी. सोलह बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन ने 29 विनर लगाये. उन्होंने 90 अंक जुटाये जबकि वावरिंका 66 अंक ही जीत सके.