हरियाणा के कलानौर अनाज मंडी में हत्या के आरोप में नामजद पूर्व विधायक बाली पहलवान ने शुक्रवार को कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया है.
इससे पहले पूर्व विधायक को बचाने के लिए ग्रामीण एकजुट हो गए थें. महम हलके के सभी गांवों के प्रतिनिधियों के गढ़ में बाली पूरी तरह से महफूज थें.
बाली को गिरफ्तार करने के लिए अगर पुलिस बल का प्रयोग किया गया तो ग्रामीण किसी भी टकराव का सामना करने को तैयार थें. मालूम हो कि बाली पहलवान इस बात पर अड़े हुए थें कि वे घटना के दिन मौके पर नहीं थे.
दिल्ली नेशनल हाइवे पर स्थित गांव मदीना से करीब तीन किलोमीटर दूर मोखरा गांव में बाली पहलवान का घर है. जहां दिन रात 100 से भी अधिक लोग जमा रहते थें. ये लोग बाली पहलवान की गिरफ्तारी नहीं होने देना चाहते थें.