आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रोसैया ने बुधवार को अचानक अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इस कदम को कांग्रेस के तेलंगाना पैकेज के तौर पर देखा जा रहा है जिसके तहत उस क्षेत्र से ही कोई व्यक्ति उनका उत्तराधिकारी होगा.
राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन को अपना इस्तीफा सौंपने से पहले 77 वर्षीय रोसैया ने संवाददाताओं से कहा कि मैंने बिल्कुल निजी कारणों से मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है. इसका कोई राजनैतिक कारण नहीं है. मैं यह बात दिल से कह रहा हूं.
यद्यपि रोसैया का इस्तीफा पूर्व मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के पुत्र और सांसद जगनमोहन रेड्डी के स्वामित्व वाले मीडिया संस्थानों से सोनिया गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधे जाने के बीच आया है लेकिन इस कदम को अलग तेलंगाना राज्य के मुद्दे पर न्यायमूर्ति बी एन श्रीकृष्णा समिति के 31 दिसंबर तक रिपोर्ट सौंपने से पहले कांग्रेस के राजनैतिक प्रबंधन के तौर पर देखा जा रहा है.
नया नेता चुनने के लिए आज शाम यहां होने वाली कांग्रेस विधायक दल की बैठक में हिस्सा लेने के लिए केंद्रीय मंत्री प्रणव मुखर्जी, ए के एंटनी,वीरप्पा मोइली और गुलाम नबी आजाद दिल्ली से रवाना हो चुके हैं.
रोसैया के उत्तराधिकारी के नाम पर भी अटकलें लगाई जाने लगीं हैं. रोसैया के उत्तराधिकारी की दौड़ में विधानसभा अध्यक्ष किरण कुमार रेड्डी, सूचना मंत्री गीता रेड्डी और केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी के नाम की चर्चा है.