शाही शादी से पहले लंदन में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 20 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने कहा कि खुफिया आधारित सूचना पर अधिकारियों ने तीन ठिकानों पर छापेमारी की और संदिग्धों को हिरासत में ले लिया. एक सांसद ने छापेमारी को ‘‘एहतियात के तौर पर कार्रवाई’’ बताया.
शुक्रवार को होने वाली शादी के लिये स्काटलैंड यार्ड के 5000 अधिकारी ड्यूटी पर तैनात हैं और चेतावनी दी है कि जो कोई भी समारोह में बाधा पहुंचाएगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.