scorecardresearch
 

मुंबई: बलात्कारी तांत्रिक के ठिकाने से 1 करोड़ रुपये बरामद

मुंबई के जिस बलात्कारी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसके पाप का कोई अंत नहीं दिखाई पड़ता. जैसे-जैसे पुलिस आगे बढ़ रही है नए नए खुलासे हो रहे हैं.

Advertisement
X

मुंबई के जिस बलात्कारी तांत्रिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उसके पाप का कोई अंत नहीं दिखाई पड़ता. जैसे-जैसे पुलिस आगे बढ़ रही है नए नए खुलासे हो रहे हैं.

Advertisement

पुलिस की मानें तो तांत्रिक अरबी का शिक्षक था. वह साल 1999 में मुंबई आया था. जिन 6 लड़कियों से इसने बलात्कार किया है उन्हें भी यह अरबी पढ़ाता था. उन्हें महीने में 6 दिन अरबी भाषा पढ़ाता था और दो दिन उनसे बलात्कार करता था. जब इस तांत्रिक ने उन लड़कियों से बलात्कार किया, उस वक्त सभी लड़कियां नाबालिग थीं. पुलिस ने बताया है कि ये चार सालों से लड़कियों से बलात्कार करता आर रहा था. इनमें से दो लड़कियों का एबॉर्शन भी करवाया था. अब पुलिस उस डॉक्टर को भी गिरफ्तार करेगी, जिसने इन बच्चियों को एबॉर्शन किया था.

जावेद खादिम के गुनाहों की फेहरिश्त लंबी होती जा रही है. इस महापापी का मायाजाल कहां तक फैला था, इसका अंदाज़ा लगाना फिलहाल मुश्किल है. धीरे-धीरे एक एक-कर इसके गुनाहों की परतें खुल रही हैं. पुलिस के सामने एक एक अपने सारे राज और ठिकानों का पता उगल रहा है जावेद.{mospagebreak}

Advertisement

पुलिस ने कल्याण में इसके एक फ्लैट पर छापा मारा है. इस छापेमारी में अबतक एक करोड़ रुपए के नगद और गहने बरामद हो चुके हैं. तांत्रिक की हड़पी हुई संपत्ति की गिनती अभी जारी है. पुलिस का कहना है कि ये बरामदगी तो उसके सिर्फ एक ठिकाने से हुई है. तांत्रिक के और भी खजाने खंगाले जाने अभी बाकी हैं.

पुलिस की माने तो दक्षिण मुंबई, ठाणे और सेंट्रल मुंबई में भी उसके घर हैं. इस ढोंगी तांत्रिक ने पुलिस को जो बातें पूछताछ में बताई हैं, उसके मुताबिक उसने ये सारे पैसे और गहने, काला जादू का ढोंग रच कर कमाया था. तांत्रिक की गिरफ्तारी रविवार को हुई थी. इसे हवालात तक उनलोगों ने पहुंचाया जो इसके सबसे मासूम शिकार थे.

इस तांत्रिक ने एक ही परिवार की 6 बेटियों को एक-एक कर अपनी हवस का शिकार बनाया था. इनमें से तीन नाबालिग थीं. इसकी करतूत कितनी घिनौनी है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि {mospagebreak}जिन बच्चियों को इसने अपनी हवस का शिकार बनाया उनमें से एक की उम्र महज 12 साल थी.

पहले इस तांत्रिक ने एक लड़की की मां को झांसे में लिया. तंत्र-मंत्र से उसकी मुश्किलें दूर करने का दावा किया और फिर धीरे-धीरे उस महिला की दो और बहनों को झांसे में लेकर उनकी बेटियों से बलात्कार किया. इन सभी महिलाओं को बेटे की चाहत थी और तांत्रिक ने उनकी इसी चाहत को भुनाते हुए उनकी बेटियों से इतना घिनौना खेल खेला.

Advertisement

पुलिस का मानना है कि जिस कदर इसके घर से सामान और संपत्ति बरामद हो रही है उससे शक है कि इसने औऱ भी कई परिवारों को अपने जाल में फांसा है. उन्हें उम्मीद है कि धीरे-धीरे इस तांत्रिक की शिकार हुई और भी महिलाएं सामने आ सकती हैं. यानी इस तांत्रिक की काली दुनिया के कुछ और भी रोंगटे खड़े करने वाले खुलासे अभी बाकी हैं.

Advertisement
Advertisement