आत्म निर्वासन से पाकिस्तान लौटने की परवेज मुशर्रफ की योजना से पूर्व ही दिवंगत बलूच नेता अकबर बुगती के पोते ने पूर्व सैन्य शासक के सिर पर दस करोड़ दस लाख रुपये का ईनाम घोषित किया है.
शाहजेन बुगती ने रविवार को सिंध प्रांत के पीर जो गोथ में संवाददाताओं से कहा, ‘जो भी मुशर्रफ को मारेगा, हम उसे 10 लाख रुपये नकद तथा 10 करोड़ रुपये का बंगला देंगे. और हम उसे पूरी सुरक्षा भी मुहैया कराएंगे.’
अकबर बुगती तथा उनके कई सहयोगी वर्ष 2006 में कोहलू जिले में एक सैन्य अभियान में मारे गए थे. इस अभियान का आदेश मुशर्रफ ने दिया था जो उस समय सेना प्रमुख और राष्ट्रपति भी थे. हाल ही में मारे गए राजनेता पीर पगारा के परिजनों से मुलाकात के बाद मीडिया से शाहजेन बुगती ने मुशर्रफ को फांसी दिए जाने की मांग की.
जम्हूरी वतन पार्टी के वरिष्ठ नेता शाहजेन ने कहा, ‘मुशर्रफ के लिए फांसी का फंदा तैयार है. यदि उन्हें यहां आने पर सरकार ने गिरफ्तार नहीं किया तो इसके गंभीर परिणाम होंगे.’ शाहजेन ने आरोप लगाया कि मुशर्रफ सैंकड़ों लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं.
उन्होंने दावा किया, ‘उन्होंने न केवल मेरे दादा को मारा बल्कि इस्लामाबाद में लाल मस्जिद अभियान के दौरान सैंकड़ों निर्दोष लोगों की हत्या की. मौलवियों ने उन्हें वाजिब उल कत्ल (मारने योग्य) करार दिया है.’ मुशर्रफ ने हाल ही में ऐलान किया था कि वह 27 से 30 जनवरी के बीच पाकिस्तान लौटने की इच्छा रखते हैं.