scorecardresearch
 

रांची: राज्यसभा चुनाव से पहले कार से मिले सवा दो करोड़ रुपये

झारखंड की राज्यसभा की दो सीटों के लिए शुक्रवार सुबह प्रारंभ हुए मतदान से ठीक पहले राजधानी के बाहरी नामकुम इलाके से एक इन्नोवा कार से आयकर विभाग ने छापा मारकर लगभग सवा दो करोड रुपये नकदी बदामद कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement
X
झारखंड
झारखंड

Advertisement

झारखंड की राज्यसभा की दो सीटों के लिए शुक्रवार सुबह प्रारंभ हुए मतदान से ठीक पहले राजधानी के बाहरी नामकुम इलाके से एक इन्नोवा कार से आयकर विभाग ने छापा मारकर लगभग सवा दो करोड रुपये नकदी बदामद कर दो लोगों को हिरासत में ले लिया.

झारखंड के पुलिस प्रवक्ता महानिरीक्षक आर के मलिक ने बताया कि शुक्रवार सुबह एक सूचना के आधार पर जमशेदपुर से रांची आ रही एक इन्नोवा कार को आयकर विभाग की टीम ने पुलिस के सहयोग से छापा मारकर रांची के बाहरी नामकुम इलाके में जब्त कर लिया और उससे लगभग सवा दो करोड रुपये नकदी बरामद की.

पुलिस ने इस सिलसिले में कार के चालक समेत दो लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की जा रही है. कार जमशेदपुर के एक स्पांज आयरन फैक्ट्री मालिक की बतायी गयी है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि कार से हुई बरामदगी का राज्यसभा की दो सीटों के लिए हो रहे चुनावों से संबन्ध होने की सूचना है. पूरे मामले की कड़ाई से जांच की जा रही है. जांच का काम मुख्य रुप से आयकर विभाग कर रहा है. पुलिस भी इस मामले में जांच कर रही है. अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह धन किस मकसद से यहां लाया गया.

इस बीच शुक्रवार को राज्य विधानसभा परिसर में राज्यसभा की दो सीटों के लिए सुबह नौ बजे मतदान प्रारंभ हो गया. दो सीटों के लिए यहां से पांच उम्मीदवार चुनाव मैदान में है.

Advertisement
Advertisement