उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री की सुरक्षा अब और भी हाईटेक होने जा रही है. उत्तर प्रदेश के सप्लीमेंटरी बजट में यूपी की मुख्यमंत्री मायावती की सुरक्षा पर 48 करोड़ रुपए खर्च करने के इंतजाम किए गए हैं. जिसमें से 26 करोड़ और उनके बंगले की सुरक्षा पर 22 करोड़ और खर्च करने का इंतजाम किया गया है. विपक्ष इस मुद्दे पर मायावती को घेरने की तैयारी कर रहा है. वहीं मायावती के समर्थक कह रहे हैं कि एस पी जी का इस साल का बजट 260 करोड़ तय करने वालों को मायावती की सुरक्षा पर बोलने का अधिकार नहीं है.
गौरतलब है कि मायावती की सुरक्षा के लिए अब और 20 एमबेसेडर कार, 10 जैमर लगी गाड़ियां और खरीदी जाएंगी.
सदन में विपक्ष के नेता शिवपाल यादव का कहना है कि सुरक्षा के नाम पर जब मुख्यमंत्री को इतना खतरा है तो फिर उत्तर प्रदेश की कुर्सी छोड़ के चली जाएं, इस्तीफा दे दें.
ज्ञात हो कि कुछ समय पूर्व दो दहशतगर्द मारे गए थे जिनके पास से सीएम आवास का नक्शा प्राप्त हुआ था. इसी घटना के बाद से मुख्यमंत्री सख्त सुरक्षा घेरे में रहने लगीं.