मध्यप्रदेश के एक स्थानीय धार्मिक नेता ने युवाओं से कहा कि जो कोई भी बीजेपी सांसद राम जेठमलानी के चेहरे पर थूकेगा, वह उसे 5 लाख रुपये ईनाम स्वरूप देंगे. जबलपुर के महामंडलेश्वर स्वामी श्यामदास महाराज ने रविवार को अपने गीताधाम आश्रम में जेठमलानी के उस बयान कि घोर निंदा की जिसमें उन्होंने भगवान श्रीराम को एक बुरा पति कहा था.
स्वामी श्यामदास ने बताया कि मेरे इस बयान के बाद हिन्दू धर्म में श्रद्धा रखने वाले कई लोगों ने फोन कर मुझसे जेठमलानी का पूरा पता और वो कौन है, इसके बारे में जानना चाहा.
उन्होंने आगे कहा कि जेठमलानी भगवान श्रीराम को बुरा कहने वाले अकेले नहीं हैं, रावण ने भी भगवान की काफी निंदा की थी.