महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की कि बेमौसम की भारी बारिश की वजह से नष्ट हुई फसलों के एवज में किसानों को एक हजार करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जायेगा.
मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने राज्य विधानसभा में कहा कि प्रभावित डिफाल्टर किसानों के बिजली कनेक्शन अगले चार महीने तक नहीं काटे जाएंगे.
चव्हाण ने कहा कि करीब 5.44 लाख हेक्टेयर इलाके में लगीाग 50 प्रतिशत फसल नष्ट हो गई है. मुख्यमंत्री ने बेमौसम बारिश पर सदन के अंदर हो रही चर्चा में जवाब देते हुए यह बात कही.