सदन की कार्यवाही के दौरान अचानक कोई विधायक पंखा उठाकर स्पीकर की ओर फेंके ये घटना अपने आप में हैरान कर देनेवाली है. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को ऐसा ही देखने को मिला जब पीडीपी के विधायक इफ्तिखार हुसैन अंसारी ने गुस्से में आकर स्पीकर की ओर पंखा उठाकर फेंका.
दरअसल मुख्य विपक्षी दल पीडीपी नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता सईद मुहम्मद युसूफ शाह की मौत को लेकर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और राज्य के गृह मंत्री का इस्तीफा मांग रहे थे.
स्पीकर जब पीडीपी विधायक इफ्तिखार हुसैन अंसारी को चुप कराने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान अंसारी ने नीचे रखा पंखा उठा लिया और उसे स्पीकर की ओर फेंक दिया. बताया जा रहा है कि गुस्से से तिलमिलाए पीडीपी विधायक ने मेज पर चढ़कर गाली-गलौच भी की.
हैरानी की बात ये है कि जब विधायक अंसारी सदन में पंखा फेंक रहे थे उस दौरान पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती उनके बगल में बैठी थीं लेकिन उन्होंने अपने विधायक को रोकने की कोशिश तक नहीं की.