देश के सबसे गरीब जिलों में से एक कालाहांडी में वेदांत नाम की कंपनी के लिए आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण के विरोध में जमकर हंगामा किया.
उड़ीसा हाई कोर्ट इस अधिग्रहण के खिलाफ फैसला सुना चुकी है, फिर भी राज्य सरकार ने अभी तक आदिवासियों को उनकी जमीन नहीं लौटाई है. जिस 4000 एकड़ जमीन को लेकर विवाद है, उसमें से 500 एकड़ जगन्नाथ मंदिर ट्रस्ट की है.
विपक्ष का कहना है कि सरकार फौरन मंदिर ट्रस्ट और आदिवासियों को जमीन लौटाए. विपक्षी विधायक आज बैनर-पोस्टर लेकर विधानसभा में आए थे और हंगामा करते करते स्पीकर के टेबल पर चढ़ गए. एक विधायक तो स्पीकर की टेबल पर ही लेट गया.