बीजेपी के वरिष्ठ नेता कलराज मिश्र ने सोमवार को कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सदस्यों ने सोमवार को सदन के भीतर विरोध का जो तरीका अख्तियार किया, वह लोकतंत्र की मर्यादाओं के खिलाफ था. विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद कलराज ने मीडियाकर्मियों से कहा कि बसपा का यह कृत्य अशोभनीय था.
कलराज ने कहा कि बसपा सदस्यों ने विरोध का जो तरीका चुना, वह गलत था. विरोध का अधिकार सभी को है, लेकिन वह लोकतंत्र की मार्यादाओं के भीतर होना चाहिए. कलराज ने कहा कि भाजपा ने भी राज्यपाल के अभिभाषण में संशोधन के लिए अपना पक्ष रखा है.
भाजपा नेता ने कहा कि हमने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर उनसे अनुरोध किया कि राज्य में बिगड़ती कानून-व्यवस्था, पेट्रोल कीमतों में हुई वृद्धि, गेंहू के क्रय केंद्रों पर किसानों के साथ हो रहे अन्याय जैसे तमाम मुद्दों को अभिभाषण में शामिल किया जाए.
इस बीच कांग्रेस ने भी बसपा के विरोध को गलत ठहराते हुए कहा कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलनी चाहिए, ताकि जनता से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हो सके. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि बसपा को इस तरह से सदन की कार्यवाही बाधित नहीं करनी चाहिए. सदन की कार्यवाही चलेगी तभी जनता से जुड़े मुद्दों पर बहस होगी.
उल्लेखनीय है कि विधानमंडल सत्र के पहले दिन ही बसपा सदस्यों ने सूबे में बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर जमकर हंगामा किया, जिससे सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.