मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पटरी को बम से उड़ाने की सूचना अफवाह निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली है. गोविंदपुरा क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक एस. एन. गुरु ने बताया कि रविवार रात को एक व्यक्ति ने चेतक पुल के नीचे बिछी पटरी को विस्फोट से उड़ाने की साजिश की सूचना पुलिस को दी.
इस पर पुलिस, बम निरोधक दस्ते, रेलवे सुरक्षा बल तथा राजकीय रेलवे पुलिस ने एक घंटे से अधिक समय तक तलाशी अभियान चलाया मगर मौके से कुछ नहीं मिला. बताया जाता है कि इसके कारण रेल यातायात पर भी असर पड़ा और आखिर में बम की सूचना कोरी अफवाह निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली है.