scorecardresearch
 

सेंसेक्स 425 अंक लुढ़का, डॉलर के मुकाबले रुपया और गिरा

बंबई शेयर बाजार में गिरावट का दौर सोमवार लगातार आठवें दिन जारी रहा जबकि सेंसेक्स 425 अंक और टूटकर 16,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया. इसका एक कारण डालर की तुलना में रुपया का गिरना रहा. रुपया आज 32 महीने के न्यूनतम स्तर 52 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया.

Advertisement
X
शेयर बाजार
शेयर बाजार

Advertisement

बंबई शेयर बाजार में गिरावट का दौर सोमवार लगातार आठवें दिन जारी रहा जबकि सेंसेक्स 425 अंक और टूटकर 16,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया. इसका एक कारण डालर की तुलना में रुपया का गिरना रहा. रुपया आज 32 महीने के न्यूनतम स्तर 52 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया.
आज सेंसेक्स 425 अंक टूटकर 16,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया. बीएसई का 30 शेयर आधारित सेंसेक्स 425.41 अंक टूटकर 1,5946.10 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 5 अक्तूबर के बाद पहली बार 16,000 अंक से नीचे गया है.

लगातार गिरावट के इन आठ दिनों में सेंसेक्स लगभग 1,625 अंक टूट चुका है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 127.45 अंक टूटकर 4,778.35 अंक पर बंद हुआ.

यूरोपीय बाजारों की खराब शुरुआत तथा एशियाई में कमजोर रख के कारण धातु, बैंकिंग, रीयल्टी, आटो तथा आईटी खंड के शेयर भारी दबाव में रहे. बैंकों और आयातकों, खास कर तेल शोधन कारखानों की ओर से डॉलर की मांग बढ गयी थी.

Advertisement

नुकसान में बंद हुए प्रमुख शेयरों में रिलायंस इंडस्ट्रीज, भेल, बजाज आटो, भारती एयरटेल, डीएलएफ, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, जिंदल स्टील, लार्सन एंड टुब्रो, महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्टेट बैंक आफ इंडिया, टाटा कंसलटेंसी, टाटा पावर शामिल है.

Advertisement
Advertisement