scorecardresearch
 

शुरुआती कारोबार में रुपया रिकार्ड निचले स्तर 52.50 पर

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 35 पैसे लुढ़ककर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 52.50 प्रति डालर पर आ गया. बैंकों और आयातकों की सतत डालर मांग से रुपये की धारण प्रभावित हुई.

Advertisement
X

अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 35 पैसे लुढ़ककर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 52.50 प्रति डालर पर आ गया. बैंकों और आयातकों की सतत डालर मांग से रुपये की धारण प्रभावित हुई.

Advertisement

अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती से भी रुपये पर असर पड़ा. कल के सत्र में रुपया 81 पैसे की भारी गिरावट के साथ 33 माह के निचले स्तर 52.15 प्रति डालर पर बंद हुआ था. बैंकों और आयातकों की डालर मांग से रुपये में गिरावट आई थी.

Advertisement
Advertisement