अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया शुरुआती कारोबार में 35 पैसे लुढ़ककर अपने अब तक के सबसे निचले स्तर 52.50 प्रति डालर पर आ गया. बैंकों और आयातकों की सतत डालर मांग से रुपये की धारण प्रभावित हुई.
अन्य मुद्राओं की तुलना में डालर की मजबूती से भी रुपये पर असर पड़ा. कल के सत्र में रुपया 81 पैसे की भारी गिरावट के साथ 33 माह के निचले स्तर 52.15 प्रति डालर पर बंद हुआ था. बैंकों और आयातकों की डालर मांग से रुपये में गिरावट आई थी.